किलोल 2018 का भव्य समापन हुआ

“किलोल 2018 का भव्य समापन हुआ”

2 दिवसीय आर्यकुल किलोल 2018 का भव्य समापन हुआ जिसमें आर्यकुल कालेज के चारों टीमों वल्लभी,तक्षशिला,उज्जैन व नालंदा के छात्र-छात्राओं का खेल का बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस किलोल 2018 में आर्यकुल गु्रप आॅफ कालेज के बच्चोें ने अपनी खेल प्रतिभा से यह साबित कर दिया गया भविष्य में अगर उनको किसी मंच पर अपने देश का नाम रोशन करने का मौका मिलेगा जो वह इस क्षेत्र में सदैव आगे ही रहेंगे। समापन में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि सभी हाउसों का बेहतर प्रदर्शन रहा है आगे मुझे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इसी तहर से खेल के साथ ही पढ़ाई में भी कालेज का नाम रोशन करें। इसी के साथ छात्र-छात्राओं की सभी टीमों को प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह की ओर से बधाई दी गयी। साथ ही फाइनल में 50 मीटर की रेस छात्रों में तक्षशिला वल्लभी नालंदा उज्जैन में विजयी- 1 नालंदा से मनोज 2 वल्लभी से विनोद पाल 3 उज्जैन गगन, छात्राओं में 1 नालंदा से आयुषी 2 वल्लभी से शिवांकी 3 उज्जैन से कुमकुम ने जीत दर्ज की। इसी के साथ 100 मीटर रेस छात्रों की से 1 नालंदा से मनोज यादव 2 तक्षशिला से तारिक 3 वल्लभी से संजीव सरोज ने जीत दर्ज की। 100 की छात्राओं की रेस में 1 उज्जैन से शालिनी 2 वल्लभी से रेनू 3 तक्षशिला से निशा ने जीत दर्ज की। इसी के साथ रिले रेस में छात्रों की ओर से 1 वल्लभी 2 तक्षशिला 3 उज्जैन हाउस ने जीत दर्ज की। रिले छात्राओं की ओर से 1 उज्जैन 2 नालंदा 3 तक्षशिला हाउस ने जीत दर्ज की। शाॅट पुट गोला फेक में छात्रों की ओर से 1 नालंदा से सुमित यादव 2 तक्षशिला से तारिक 3 वल्लभी से गौरव शुक्ला ने जीत दर्ज की। छात्राओं की ओर से 1 उज्जैन से नेहा 2 वल्लभी से मोहनी 3 नालंदा से प्रिया ने जीत दर्ज की। जैबलिन थ्रो भाला फेंक छात्रों की ओर से 1 नालंदा से सुमित यादव 2 वल्लभी से विनोद पाल 3 तक्षशिला से विशाल भारती ने जीत दर्ज की। छात्राओं में 1 उज्जैन से नेहा 2 तक्षशिला से कात्यानी ने जीत दर्ज की। डिस्क थ्रो चक्का फेंक छात्रों की ओर से 1 नालंदा से सुमित यादव 2 तक्षशिला से अंकुश 3 वल्लभी से गौरव शुक्ला ने जीत दर्ज की। छात्राओं की ओर से 1 उज्जैन से नेहा 2 वल्लभी से मोहनी 3 नालंदा से शिखा ने जीत दर्ज की। लाॅग जम्प में छात्रों की ओर से 1 तक्षशिला से सुजित कुमार 2 वल्लभी से विनोद पाल 3 उज्जैन से गगन ने जीत दर्ज की।छात्राओं की ओर से 1 उज्जैनसे दीप्ती 2 वल्लभी से कल्पना 3 नालंदा से कृष्णा दीप कौर ने जीत दर्ज की। बंधी टांग सेल्फ छात्रों की ओर से 1 नालंदा से मनोज 2 तक्षशिला से अशोक यादव 3 वल्लभी से विनोद पाल ने जीत दर्ज की। छात्राओं कर ओर से 1 वल्लभी से रेनू वर्मा 2 नालंदा से आयुषी 3 उज्जैन से दीप्ती ने जीत दर्ज की। ट्रिपल लेग रेस में छात्रों की ओर से 1 तक्षशिला 2 नालंदा 3 वल्लभी हाउस ने जीत दर्ज की। छात्राओं की ओर से 1 वल्लभी 2 उज्जैन 3 तक्षशिला हाउस ने जीत दर्ज की। टू डाॅग वन बोन फाइनल से छात्राओं की ओर से नलंदा और उज्जैन के बीच हुआ जिसमें नालंदा विजयी हुआ। छात्रों की ओर से नालंदा और उज्जैन के बीच हुआ जिसमें नालंदा विजयी हुआ। कबड्डी फाइनल मेें नालंदा और तक्षशिला के बीच में हुआ जिसमें तक्षशिला विजयी हुईं। जलेबी रेस में छात्राओं की ओर से 4 हाउस के बीच हुआ जिसमें 1 उज्जैन 2 तक्षशिला 3 नालंदा पर रही। फाइनल टेबल टेनिस छात्रों के बीच हुआ जिसमें उज्जैन और वल्लभी के बीच हुआ जिसमेें उज्जैन विजयी हुईं। रस्साकशी में छात्रों की ओर से नालंदा और तक्षशिला के बीच हुआ जिसमें नालंदा विजयी हुईं। छात्राओं के बीच उज्जैन और नालंदा के बीच हुआ जिसमें उज्जैन हुई। पंजा लड़ाई में छात्रों में नालंदा से शैलेश यादव और तक्षशिला अनुज तिवारी के बीच हुआ जिसमें विजयी नालंदा हुई। छात्राओं की ओर से नालंदा शिखा और तक्षशिला से कात्यानी के बीच इसके विजयी नालंदा हुई। म्यूजिकल चेयर में छात्राओं का 4 हाउसों के बीच हुआ जिसमें नालंदा की शाइस्ता विजयी रही। छात्रों की ओर से मनोज यादव नालंदा विजयी रहे। मैराथन में छात्र में 1 वल्लभी से विनोद पाल , 2 नालंदा से सोनू , 3 उज्जैन से अनुज विजयी रहे। छात्राओं में 1 उज्जैन से दीप्ती यादव , 2 नालंदा से कृष्णा दीप कौर, 3 उज्जैन से प्रज्ञा विजयी रही। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग अंकिता अग्रवाल, एच.आर.हेड नेहा वर्मा, शोध निदेशक डाॅ.रविकान्त के साथ शिक्षकों में फार्मेसी विभाग से डाॅ.आदित्य सिंह, डाॅ.स्तुति वर्मा, डॉ.शशांक तिवारी, डाॅ.नवनीत, बी.के.सिंह, डाॅ.संजय यादव, शिवभद्रा सिंह, प्रियंका केसरवानी, रश्मि सागर, निधि कुमारी, स्वाती सिंह, संचालिका मिश्रा, मैनेजमेंट विभाग से आशुतोष यादव, आकांक्षा सिंह, विनीता दूबे, सिद्धार्थ महन्ता, अब्दुल रब खान, सिद्धार्थ राजेन्द्र, शशांक मेहरोत्रा बी.टी.सी.विभाग से एस.सी.तिवारी, रवि पाठक, गीता मिश्रा, नीलम भास्कर, धनेश प्रताप सिंह, प्रणव पाण्डेय, पंकज यादव आदि के साथ रजिस्ट्रार स्टाफ में हर्ष नारायण सिंह, रोहित वर्मा, अंकुर, मोनी, कल्याणी, खुशबू, अंकिता के साथ अन्य स्टाफ में सर्वजीत, कौशल इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]